Pauri News: पजल में वैष्णवी, अयांश व आराध्या ने मारी बाजी
श्रीनगर। शाश्वत धाम शिक्षा निकेतन बागवान भल्लेगांव में चार दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर हुई पजल खेल प्रतियोगिता में नर्सरी वर्ग में वैष्णवी ने प्रथम, अनिकेत ने द्वितीय और प्रिशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यूकेजी में अयांश, इशिका और सृष्टि बिष्ट ने क्रमश: प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। एलकेजी में आराध्या प्रथम, उन्नति द्वितीय और अयांश कठैत तृतीय रहे। बालक वर्ग की प्रतियोगिता में यमुनोत्री हाउस ने प्रथम व केदार हाउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में केदार हाउस प्रथम व बदरी हाउस की टीम द्वितीय रही। शाश्वत शिक्षा निकेतन के संस्थापक स्वामी अद्वैतानंद महाराज ने छात्र-छात्राओं को खेलों के लिए प्रेरित किया। बतौर मुख्य अतिथि माध्यमिक वर्ग बालिका क्रिकेट एवं महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र गौड़ ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अक्षर ज्ञान के साथ-साथ खेल का भी बहुत महत्व होता है। पर्वतीय विकास शोध केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद दरमोड़ा ने कहा कि बच्चों को खेल के प्रति सजग होना जरूरी है। मौके पर प्रधानाचार्या रचना अंथवाल, प्रीति लखेड़ा आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 19:02 IST
Pauri News: पजल में वैष्णवी, अयांश व आराध्या ने मारी बाजी #Vaishnavi #AyanshAndAaradhyaWonThePuzzle. #SubahSamachar
