श्रीनगर: पर्यावरणीय आपदा के खतरे का सामना कर रहे वैष्णो देवी और अमरनाथ, महबूबा ने केंद्र पर लगाए ये गंभीर आरोप

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने तीर्थयात्रियों की संख्या सीमित नहीं करने और जम्मू-कश्मीर में सड़कों का विस्तार करने में सरकार की लापरवाही के लिए सोमवार को उसकी आलोचना की। चेतावनी दी कि अमरनाथ और वैष्णो देवी को भी जोशीमठ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के कई इलाके और अमरनाथ, वैष्णो देवी जैसे क्षेत्र पारिस्थितिक रूप से बेहद नाजुक है। प्रदेश के कई इलाके पर्यावरणीय आपदाएं की प्रतीक्षा में हैं महबूबा ने ट्वीट में कहा, तीर्थयात्रियों की संख्या को सीमित नहीं करने और इन स्थानों पर सड़कों का विस्तार करने की केंद्र सरकार की सरासर लापरवाही तबाही का कारण बनेगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जोशीमठ में जमीन धंसने से हुई तबाही को सरकार गंभीरता से नहीं ले रही है। दुख की बात है कि जोशीमठ में आई तबाही से केंद्र सरकार अब तक जाग नहीं पाई है। उनके पास योजनाओं की कमी है और वे अपनी विफलताओं से जनता का ध्यान हटाने के लिए केवल सांप्रदायिक तनाव भड़का सकते हैं। जोशीमठ, बद्रीनाथ और हेमकुंड साहिब जैसे प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों और अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग गंतव्य औली का प्रवेश द्वार है। जो भू धंसाव के कारण बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 16:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




श्रीनगर: पर्यावरणीय आपदा के खतरे का सामना कर रहे वैष्णो देवी और अमरनाथ, महबूबा ने केंद्र पर लगाए ये गंभीर आरोप #CityStates #Jammu #JammuAndKashmir #Srinagar #Rajouri #Poonch #Udhampur #Kathua #SubahSamachar