Firozabad News: राजनीतिक अधिकारों से मिलेगी वैश्य समाज को नई पहचान

अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की बैठक में बोले सुमंत गुप्ता संवाद न्यूज एजेंसीजसराना। नगर पंचायत अध्यक्ष राजीव गुप्ता के यहां अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की बैठक हुई। हरिद्धार में होने वाले सम्मेलन को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान कहा कि राजनीतिक अधिकारों के हासिल करने पर ही समाज को एक नई पहचान और दिशा मिलेगी। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में किए गए सुधार एवं प्रदेश सरकार द्वारा पैतृक बंटवारे को लेकर लाए गए निर्णय की सराहना की। राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता ने बताया कि पिछले 33 सालों से अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद सभी वैश्य वर्गों की एकता और उत्थान के लिए काम कर रही है। 8 और 9 नवंबर को हरिद्वार के कनखल में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में वैश्य एवं व्यापारी वर्ग के उत्थान को लेकर चर्चा की जाएगी।बैठक के दौरान अशोक गुप्ता, प्रमोद शिवहरे, रामौतार गुप्ता, अमन गुप्ता अन्य लोग मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2025, 19:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: राजनीतिक अधिकारों से मिलेगी वैश्य समाज को नई पहचान #VaishyaCommunityWillGetANewIdentityThroughPoliticalRights #SubahSamachar