Valentine Day: फिल्मों के सेट पर लिखी गईं इन सितारों के प्यार की दास्तां, कुछ को मिली मंजिल तो कुछ हुए जुदा
आज वैलेंटाइन डे है और इसके साथ ही इस सप्ताह का अंत आज हो जाएगा। प्यार का सप्ताह प्रेमियों के लिए इश्क की सौगात लेकर आता है। दुनिया भर में न जाने कितने ही जोड़े इस सप्ताह में अपने प्यार का इजहार करते हैं। कुछ लोग वैलेंटाइन सप्ताह में शादियां भी करते हैं। ऐसे में प्यार और इजहार के इस मौसम में आइए आज आपको बॉलीवुड के उन सितारों की प्रेम कहानियों से रूबरू करवाते हैं, जिनके प्यार की कहानी की शुरुआत उनके फिल्म के सेट से हुई थी। हालांकि, कुछ सितारों ने शादी की तो वहीं कुछ सितारों की प्यार की दास्तां बिना मंजिल के बीच में ही अटक गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 14, 2025, 10:44 IST
Valentine Day: फिल्मों के सेट पर लिखी गईं इन सितारों के प्यार की दास्तां, कुछ को मिली मंजिल तो कुछ हुए जुदा #Bollywood #Entertainment #National #ValentinesDay2025 #AliaBhatt #RanveerKapoor #SalmanKhan #AishwaryaRai #SubahSamachar