Bareilly News: वंदना ने आर्म रेसलिंग में दो स्वर्ण सहित तीन पदक जीते

बरेली। बरेली में तैनात पुलिस की महिला हेड कांस्टेबल वंदना कुमारी ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक व एक रजत पदक अपने नाम किया है। इस सफलता पर एसएसपी अनुराग आर्य व एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा ने उन्हें सम्मानित किया। वंदना कुमारी ने 29 से 31 अगस्त तक गुरुनानक देव भवन लुधियाना (पंजाब) में आयोजित 47वीं नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप-2025 के महिला 70 किलोग्राम वर्ग में हिस्सा लिया। दृढ़ इच्छाशक्ति और कुशल तकनीक के बल पर उन्होंने दाएं व बाएं हाथ दोनों ही स्पर्धाओं में प्रथम स्थान हासिल कर दो स्वर्ण पदक जीते। इसके बाद, उन्होंने 20 से 24 सितंबर तक मधुबन, करनाल (हरियाणा) में संपन्न हुई 74वीं ऑल इंडिया पुलिस रेसलिंग क्लस्टर 2025-26 में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। महिला 70 किलोग्राम वर्ग में कड़े मुकाबले के बीच उन्होंने रजत पदक पर कब्जा जमाया। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि वंदना की यह उपलब्धि बरेली पुलिस परिवार के लिए गर्व का क्षण है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 29, 2025, 03:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: वंदना ने आर्म रेसलिंग में दो स्वर्ण सहित तीन पदक जीते #VandanaWonThreeMedals #IncludingTwoGold #InArmWrestling. #SubahSamachar