Bareilly News: वंदे भारत तीन, राजधानी एक्सप्रेस पांच घंटे देरी से आई

कोहरे के कारण अप-डाउन की सभी ट्रेनों ने कराया इंतजारबरेली। घने कोहरे और शीतलहर के बीच ट्रेनों का संचालन डगमगा गया है। शनिवार को बरेली से गुजरने वालीं अप-डाउन 95 फीसदी गाड़ियां लेटलतीफी का शिकार रहीं। यात्रियों को आठ घंटे तक इंतजार करना पड़ा। इस दौरान 22546 देहरादून-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस तीन घंटे देरी से चलाई गई। 22545 लखनऊ-देहरादून एक्सप्रेस भी तीन घंटे की देरी से आई। 20503 राजधानी एक्सप्रेस ने पांच घंटे इंतजार कराया।शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण कई गाड़ियों को आउटर पर रोकना भी पड़ा। एहतियात के तौर पर गाड़ियों की औसत रफ्तार को भी कम किया गया। इस बीच 14649 सरयू-यमुना एक्सप्रेस ने छह, 15910 अवध-असम एक्सप्रेस ने पांच और 15005 राप्ती गंगा एक्सप्रेस ने चार घंटे इंतजार कराया। 15910 अवध-असम एक्सप्रेस भी तीन घंटे देरी से आई। 22489-22490 मेरठ-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस दो-दो घंटे, 12217 गरीब रथ चार घंटे, 12353 हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस चार घंटे, 22417-18 महामना एक्सप्रेस, 14235 वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस तीन-तीन घंटे देरी से आईं।इसके अलावा 13019-20 बाघ एक्सप्रेस, 13005 हावड़ा मेल, 13307-08 गंगा-सतलुज एक्सप्रेस, 13151-52 कोलकाता एक्सप्रेस, 15009 गोरखपुर-इज्जतनगर एक्सप्रेस, 15127 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 12331 हिमगिरि एक्सप्रेस, 12355 अर्चना एक्सप्रेस, 14208 पद्मावत एक्सप्रेस, 14206 अयोध्या एक्सप्रेस भी लेटलतीफी का शिकार रहीं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 03:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: वंदे भारत तीन, राजधानी एक्सप्रेस पांच घंटे देरी से आई #VandeBharatThree #RajdhaniExpressArrivedLateByFiveHours #SubahSamachar