Panipat News: नृत्य में वंदिता समूह ने मारी बाजी

पानीपत। बाल दिवस पर मंगलवार को जिला स्तरीय बाल प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ। पहले दिन समूह नृत्य, पोस्टर, क्ले मॉडलिंग, दीया, कैंडल डेकोरेशन, थाली क्लर्स डेकोरेशन, रंगोली व डेक्लामेशन प्रतियोगिता कराई। इसमें प्रतिभागियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। समूह नृत्य में वंदिता के समूह ने बाजी मारी। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से मंगलवार को बाल दिवस बाल भवन में प्रतियोगिता कराई। एसडीएम पानीपत मनदीप कुमार ने शुभारंभ किया। जिला बाल कल्याण अधिकारी रीतू राठी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। मंच संचालन गिरीश अरोड़ा ने किया। एसडीएम मनदीप कुमार ने कहा कि बच्चे प्रतिभा के धनी हैं। उनको मंच पर लाकर उनकी प्रतिभा में निखार लाया जा सकता है। बाल दिवस पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर मंच मिला है। बच्चों को इसके लिए हर समय आगे आना चाहिए। जिला कल्याण अधिकारी रीतू राठी ने बताया कि प्रतियोगिता 14 से 22 अक्तूबर तक आयोजित की जाएंगी। पहले चार दिन में लगभग 19 तरह की प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी भाग लेंगे। संवादप्रतियोगिता के परिणामपहले दिन सामूहिक नृत्य, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग, दिया कैंडल डेकोरेशन, थाली कलर्स डेकोरेशन, रंगोली, डेकलामेशन प्रतियोगिता कराई। निर्णायक मंडल में लक्ष्मी, रजनी बेनीवाल, राहुल, मोनिका सलूजा, सुषमा, नरेंद्र गर्ग, राजपाल कालिया, रमेश वर्मा व कोमल रही। समूह नृत्य में प्रथम स्थान पर वंदिता और समूह रहा। समूह नृत्य ग्रुप-दो में प्रथम स्थान पर तनीषा और ग्रुप डॉ. एमकेके आर्य मॉडल स्कूल, ग्रुप डांस ग्रुप-तीन में प्रथम स्थान पर गनी और ग्रुप दयाल सिंह पब्लिक स्कूल रहा। ग्रुप डांस ग्रुप-चार में प्रथम स्थान पर दिव्यांशी और ग्रुप चंदन बल विकास आट्टा रहा। कार्ड मेकिंग ग्रुप फर्स्ट में प्रथम स्थान पर परी ओपन एंट्री नायरा रही। फन गेम बॉयज में प्रथम स्थान पर प्रांजल रहा। फन गेम गर्ल्स में प्रथम स्थान पर जीडी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से सुनैना रही। डिक्लेमेशन प्रतियोगिता में थर्ड ग्रुप में प्रथम स्थान पर आस्था रही। क्ले मॉडलिंग ग्रुप फर्स्ट में प्रथम स्थान पर एचटीजीपी स्कूल कैनाल कैंप से श्रेया रही। बालभवनमेंआयोजितकार्यक्रममेंनृत्यकरतीछात्राएं।संवाद बालभवनमेंआयोजितकार्यक्रममेंनृत्यकरतीछात्राएं।संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 15, 2025, 02:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: नृत्य में वंदिता समूह ने मारी बाजी #VanditaGroupWinsTheDanceCompetition #SubahSamachar