Noida News: वंश ने राष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक

ग्रेटर नोएडा (संवाद)। गौतम बुद्ध नगर के निवासी वंश देव ने अरुणाचल प्रदेश में आयोजित जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के मिश्रित कैटेगरी में स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता के मिश्रित कैटेगरी में साथी एंजेला पुनेरा ने भी अच्छा साथ दिया। अरुणाचल प्रदेश के इटानागर 18 से 24 नवंबर तक योनेक्स सनराइज 48वीं जूनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा के सेक्टर डेल्टा एक निवासी वंश देव ने मिश्रित कैटिगरी में स्वर्ण पद हासिल किया। उनके पिता कपिल ने बताया कि यह स्वर्ण पदक खेल के प्रति बेटे की लगन व मेहनत के कारण मिला है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 16:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: वंश ने राष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा में जीता स्वर्ण पदक #VanshWonTheGoldMedalInTheNationalBadmintonCompetition #SubahSamachar