Vande Bharat Train: कवच 2.0 से लैस होगी आठ रैक की बनारस-आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस, विमान जैसा एहसास करेंगे लोग

देश की सेमी हाईस्पीड आगरा-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस आठ रैक की होगी, जिसमें कवच 2.0 इंस्टाल होगा। इसमें सवार यात्रियों को विमान जैसा एहसास होगा। यह ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की गति पहुंचने में महज 140 सेकेंड का समय लेती है। फिलहाल वंदे भारत ट्रेन की स्पीड 120 तक होगी। जनवरी के बाद यह ट्रेन 160 की गति पकड़ेगी। रेल अधिकारियों के अनुसार रैक आवंटन के लिए पत्र जारी हो चुका है। इस हफ्ते ट्रेन का रूट ट्रायल और स्पीड ट्रायल शुरू हो जाएगा। खास बात कि कवच 2 से लैस इस रैक में यूवी लैंप के साथ ही उच्च दक्षता कंप्रेसर का उपयोग हुआ है।कोच के अंदर यात्रियों को आरामदायक सीट और परफ्यूम युक्त वाशरूम मिलेगा। सात घंटे की सफर में यह ट्रेन बनारस से खुलेगी और प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टूंडला होते हुए आगरा पहुंचेगी। 15 सितंबर को इस ट्रेन का शुभारंभ होना है। फिलहाल इस ट्रेन के नंबर और बुकिंग को लेकर रेलवे बोर्ड से प्रकिया चल रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 11:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Vande Bharat Train: कवच 2.0 से लैस होगी आठ रैक की बनारस-आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस, विमान जैसा एहसास करेंगे लोग #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VandeBharatTrain #VaranasiNews #UpNews #SubahSamachar