Varanasi News: काशी से अहमदाबाद का सफर होगा आसान, इस दिन भरेगी पहली उड़ान; दिल्ली के लिए आज से नई फ्लाइट
लालबहादुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से वाराणसी-अहमदाबाद के बीच अकासा एयरलाइंस की नई विमान सेवा 16 फरवरी से शुरू होगी। इस हवाई रूट पर अकासा की पहली उड़ान सेवा है। विमान के टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है। अकासा के यूपी सेल्स हेड राहुल सिंह ने बताया कि अकासा एयर का विमान क्यूपी 1431 अहमदाबाद से सुबह 8.10 बजे उड़ान भरकर 10.10 बजे वाराणसी पहुंचेगा और फिर यही विमान क्यूपी 1432 बनकर 10.45 बजे वाराणसी से उड़ान भरकर दोपहर 12.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगा। दिल्ली के लिए नई विमान सेवा आज से वाराणसी-दिल्ली के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस बृहस्पतिवार से नई विमान सेवा शुरू करेगा। अनुमति डीजीसीए ने दे दी है। विमान का शेड्यूल जारी होने के साथ ही टिकट की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान आई एक्स 1187 शाम 7.35 बजे दिल्ली से उड़ान भरकर रात 9.20 बजे वाराणसी पहुंचेगा। फिर यही विमान आई एक्स 1203 बनकर रात 9.50 बजे वाराणसी से उड़ान भरकर और रात 11.25 बजे दिल्ली पहुंचेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 06, 2025, 11:49 IST
Varanasi News: काशी से अहमदाबाद का सफर होगा आसान, इस दिन भरेगी पहली उड़ान; दिल्ली के लिए आज से नई फ्लाइट #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #VaranasiAhmedabadFlight #VaranasiAirport #SubahSamachar