UP: वाराणसी सिटी-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन आज से, लखीमपुर-गोला में नहीं होगा ठहराव
रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए वाराणसी सिटी-लालकुआं-वाराणसी सिटी ग्रीष्मकालीन त्रैसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन सात मई से शुरू हो जाएगा। जबकि आठ मई से लालकुआं-वाराणसी सिटी ट्रेन का संचालन शुरू होगा। लखीमपुर खीरी के जिला मुख्यालय और गोला वालों के लिए मायूसी हाथ लगी है। दोनों जगहों पर ट्रेनों का ठहराव नहीं रहेगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ट्रेन नंबर 05029 वाराणसी सिटी से सात मई से 28 जून तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शनिवार को चलेगी। ट्रेन नंबर 05030 लालकुआं से आठ मई से 29 जून तक प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार और रविवार को चलेगी। ये ट्रेनें 23 फेरों के लिए चलाई गई हैं। ट्रेन नंबर 05029 वाराणसी सिटी-लालकुआं स्पेशल ट्रेन वाराणसी सिटी से 15:40 बजे प्रस्थान कर औड़िहार से 16:20, मऊ से 17:25, देवरिया सदर से 19:10, गोरखपुर से 20:35, बस्ती से 21:45, गोंडा से 23:00, दूसरे दिन सीतापुर जंक्शन से 01:15, मैलानी से 03:00, पीलीभीत से 04:40, भोजीपुरा से 05:55 , बहेड़ी से 06:32 और किच्छा से 06:52 बजे छूटकर लालकुआं सुबह 07:30 बजे पहुंचेगी। यह भी पढ़ें-UP News:सहालग सीजन में 10, 20 रुपये के नोटों का खेल, धड़ल्ले से ऑनलाइन बिक रही गड्डी कहीं हो जाए ठगी वापसी में ट्रेन नंबर 05030 लालकुंआ-वाराणसी सिटी स्पेशल लालकुआं से 10:35 बजे प्रस्थान कर किच्छा से 11:00, बहेड़ी से 11:22, भोजीपुरा से 12:25, पीलीभीत से 13:15, मैलानी से 15:25, सीतापुर जंक्शन से 16:55, गोंडा से 19:10, बस्ती से 20:25, गोरखपुर से 21:45, देवरिया सदर से 22:55, दूसरे दिन मऊ से 00:45 बजे और औड़िहार से 02:00 बजे छूटकर वाराणसी सिटी 03:10 बजे पहुंचेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 06, 2025, 17:52 IST
UP: वाराणसी सिटी-लालकुआं साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन आज से, लखीमपुर-गोला में नहीं होगा ठहराव #CityStates #LakhimpurKheri #Pilibhit #UttarPradesh #SpecialTrain #Trains #Railway #MailaniExpress #SubahSamachar