Jhansi News: ग्रामीण खेल लीग में वाराणसी ने गोरखपुर को 4-0 गोल से हराया

संवाद न्यूज एजेंसीझांसी। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग आयोजित की जा रही है। इसके तहत मंगलवार को फुटबाल मैच के फाइनल में वाराणसी जोन ने 4-0 गोल से गोरखपुर को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।तीन दिवसीय राज्यस्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के तहत राजकीय इंटर कॉलेज के मिनी स्टेडियम में फुटबाल प्रतियोगिता हुई। फाइनल मैच वाराणसी और गोरखपुर जोन के मध्य खेला गया। मैच में शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष हुआ लेकिन कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी। मैच के 31वें मिनट में वाराणसी के आर्य प्रताप ने पहला गोल करते हुए टीम काे बढ़त दिलाई। 63वें मिनट में वाराणसी की टीम के खिलाड़ी आयुष राव ने दूसरा गोल किया। वहीं गोरखपुर जब तक गोल करने के लिए संघर्ष करती, उससे पहले मैच के 64वें मिनट में वाराणसी के अभि ने तीसरा गोल दाग दिया। मैच के 72वें मिनट में वाराणसी के आर्य प्रताप ने चौथा गोल कर 4-0 गोल से गोरखपुर का हराया।समापन समारोह में उपनिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल मनोज कुमार एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी प्रशांत सिंह जादौन ने विजेता टीम वाराणसी जोन को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया। मैच के निर्णायक मंडल में रेफरी विकास भारती, विवेक दत्ता, आकाश सिंह, वहीद खान आदि रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 05, 2025, 02:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jhansi News: ग्रामीण खेल लीग में वाराणसी ने गोरखपुर को 4-0 गोल से हराया #VaranasiDefeatedGorakhpurRuralSportsLeague. #SubahSamachar