वाराणसी में डीएम सख्त: लगातार अनुपस्थित रहने पर लैब टेक्नीशिन कार्यमुक्त, जिलाधिकारी ने दिए ये निर्देश
डीएम एस राजलिंगम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। शहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुरा में संविदा पर कार्यरत लैब टेक्नीशिन कमला सिंह को लगातार अनुपस्थित रहने और लापरवाही पर कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए। प्रसव पूर्व जांच के निर्धारित लक्ष्य पूरा नहीं करने पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी चिरईगांव, सेवापुरी और बड़ागांव पर नाराजगी जताई। डीएम ने टीबी रोगियों के नोटीफिकेशन को लेकर निर्देशित किया कि प्राइवेट चिकित्सकों से सहयोग लें। ओपीडी में आए मरीजों की जांच कराई जाए। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित किए गए नए चिकित्सकों को ब्लाकों में कार्य कर रहे चिकित्सीय टीम के साथ सम्बद्ध करें। डीएम ने कहा कि राजकीय क्षेत्र के चिकित्सकों के द्वारा प्राइवेट प्रैक्टिस पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है। जिन चिकित्सकों के द्वारा प्राइवेट प्रैक्टिस न करने का शपथ पत्र नहीं दिया गया है उनका वेतन रोका जाए और बेहतर काम कर रहे चिकित्सकों को सम्मानित किया जाए। सीडीओ हिमांशु नागपाल ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड शत-प्रतिशत बनाने को लेकर निर्देशित किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 10:37 IST
वाराणसी में डीएम सख्त: लगातार अनुपस्थित रहने पर लैब टेक्नीशिन कार्यमुक्त, जिलाधिकारी ने दिए ये निर्देश #CityStates #Varanasi #VaranasiDmNews #UpNews #HindiNews #SubahSamachar