वाराणसी UP का सबसे गर्म शहर: 43.4 डिग्री के साथ इस सीजन का तापमान टॉप पर, और बढ़ेगा पारा; हीटवेव का अलर्ट
वाराणसी। गर्मी का सितम अब बर्दाश्त से बाहर होने लगा है। इस सीजन में पहली मर्तबा बनारस की सड़कों, घाटों और भवनों से आंच निकलती महसूस हुई। 43.4 डिग्री सेल्सियस के साथ पारा 2025 के टॉप पर पहुंच गया। वहीं सोमवार को बनारस यूपी का तीसरा सबसे गर्म शहर बना। 27 डिग्री तापमान के साथ बनारस की रात भी बाकी दिनों के मुकाबले सबसे ज्यादा गर्म रही। सोमवार को बनारस से ज्यादा तापमान प्रयागराज का 44.3 डिग्री सेल्सियस और कानपुर देहात का 44 डिग्री सेल्सियस तक गया। यह भी पढ़ें:12 दिन में तीसरी बार 40 के पार पहुंचा पारा, चेहरा झुलसाने वाली गर्मी से परेशान हुए काशीवासी पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने की वजह से गर्मी का ये रौद्र रूप देखने को मिला है। पूरे दिन गर्म हवा भी 5-15 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल रही थी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी तो ये शुरुआत है। मौसम विज्ञान विभाग ने 24 और 25 अप्रैल को हीट वेव का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। अगले पांच दिनों तक तापमान में 3-4 तक बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है। सप्ताह भर में पारा 46 डिग्री को भी पार सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 22:20 IST
वाराणसी UP का सबसे गर्म शहर: 43.4 डिग्री के साथ इस सीजन का तापमान टॉप पर, और बढ़ेगा पारा; हीटवेव का अलर्ट #CityStates #Varanasi #WeatherToday #HeatWave #ImdVaranasi #VaranasiWeather #SubahSamachar