Varanasi IAS Transfer: हिमांशु नागपाल दूसरे ऐसे सीडीओ जो बने वाराणसी के नगर आयुक्त, चार अफसरों का हुआ तबादला
शासन से मंगलवार की शाम वाराणसी में तैनात आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। यह दूसरा मौका है जब वाराणसी में तैनात सीडीओ को यहीं के नगर आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। आईएएस हिमांशु नागपाल से पहले सीडीओ रहे गौरांग राठी को भी वाराणसी का नगर आयुक्त बनाया गया था। हिमांशु नागपाल बुधवार को नगर आयुक्त का पद संभालेंगे। 2019 बैच के आईएएस हिमांशु नागपाल 22 सितंबर 2022 से वाराणसी में सीडीओ के पद पर तैनात रहे। सीडीओ रहते हुए उन्होंने कौशल विकास, आजीविका मिशन और पोषण से जुड़े कई कार्यक्रम चलाए। इससे पहले वह कानपुर और जौनपुर में जॉइंट मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात रहे। वहीं अब तक नगर आयुक्त रहे अक्षत वर्मा को नियोजन विभाग में विशेष सचिव के पद पर भेजा गया है। प्रखर कुमार सिंह बनेमुख्य विकास अधिकारी अलीगढ़ में मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह को वाराणसी का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। 2021 बैच के आईएएस प्रखर कुमार सिंह बुधवार को पदभार संभालेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं के आधार पर योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएंगे। अलीगढ़ से पहले वह कानपुर नगर में जॉइंट मजिस्ट्रेट रहे हैं। पूर्ण बोरा बनेवीडीए उपाध्यक्ष वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग को चित्रकूट का डीएम बनाया गया है। उनकी जगह बिजनौर के सीडीओ पूर्ण बोरा को वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) का उपाध्यक्ष बनाया गया है। 2018 बैच के आईएएस पूर्ण बोरा ने कहा कि बाबा विश्वनाथ और मां गंगा के आशीर्वाद से काशी की जनता की सेवा करने का मौका मिला है। केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को आगे बढ़ाएंगे। वह अलीगढ़ में जॉइंट मजिस्ट्रेट के रूप में काम कर चुके हैं। कुशीनगर में एसडीएम रहे। बिजनौर में तीन साल सीडीओ रहे। एनआईटी से इंजीनियरिंग कर सैमसंग में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में नौकरी की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 29, 2025, 09:01 IST
Varanasi IAS Transfer: हिमांशु नागपाल दूसरे ऐसे सीडीओ जो बने वाराणसी के नगर आयुक्त, चार अफसरों का हुआ तबादला #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiNews #VaranasiIasTransfer #IasPcsTransfer #SubahSamachar
