Varanasi : नड्डा ने गाजीपुर से किया मिशन 2024 का आगाज, कहा- गलत बटन दबने से आएगा माफियाराज, सही दबाने से विकास
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को मिशन 2024 का आगाज किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष का नया कार्यकाल मिलने के बाद पहली बार गाजीपुर के आईटीआई मैदान में जनसभा को संबोधित करने आए नड्डा ने कहा कि मतों का सही प्रयोग जरूरी है। ईवीएम का गलत बटन दबने से माफियाराज आता है। सही बटन दबने से मेडिकल कॉलेज खुलता है। गाजीपुर की जनता ने प्रजातंत्र में मतों का महत्व समझा है। दिल्ली के लिए मोदी और उत्तर प्रदेश के लिए योगी को चुना है। अब डबल इंजन की सरकार तेजी से विकास कर रही है। काशी से गाजीपुर की दूरी कम हो गई है। डेढ़ घंटे में ही काशी पहुंच जाते हैं। माफियाराज खत्म हो गया है। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ही भाजपा ने पूर्वांचल के गाजीपुर से प्रचार का बिगुल फूंक दिया। इसकी कमान खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संभाली है। वाराणसी से श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के बाद गाजीपुर पहुंचे नड्डा ने वीर अब्दुल हमीद और महाराज सुहेलदेव का नाम लेकर सामाजिक समीकरण साधा, फिर केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि विकास ही हीरा है। एच से मतलब हाईवे, आई से इंटरनेट, आर से रेलवे और ए से एयरवेज है। अब तो वाटरवेज भी विकसित हो गया। काशी से असम के डिब्रूगढ़ के लिए गंगा विलास क्रूज चल पड़ा है। जिस ब्रिटेन ने 200 वर्षों तक भारत को गुलाम बनाए रखा, वह अब भारत से पीछे है। मोदी सरकार की सही नीतियों की वजह से ही भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। जल्द ही भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में चौथे नंबर की होगी। दुनिया आर्थिक मंदी की तरफ बढ़ रही है। अमेरिका और चीन जैसे देश दिक्कत महसूस कर रहे हैं, लेकिन भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री जो योजना बना रहे हैं, मुख्यमंत्री जमीन पर उतार रहे हैं। योगी सरकार ने माफियाराज खत्म कर विकास का मॉडल पेश किया है। मेडिकल कॉलेज बना है। बीएचयू में एम्स जैसी सुविधाएं मिल रही हैं। एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट का निर्माण, क्रूज का संचालन प्रदेश की तरक्की के उदाहरण हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 06:41 IST
Varanasi : नड्डा ने गाजीपुर से किया मिशन 2024 का आगाज, कहा- गलत बटन दबने से आएगा माफियाराज, सही दबाने से विकास #CityStates #Ghazipur #JpNaddaGhazipur #SubahSamachar