Sports: नौ खेलों में मंडल के 51 खिलाड़ियों का यूपी के खेल छात्रावासों के लिए हुआ चयन, पढ़ें- खेल की खबरें

उत्तर प्रदेश खेल विभाग की ओर से प्रदेश भर में संचालित खेल छात्रावासों के लिए चयनित खिलाड़ियों की सूची बुधवार को जारी कर दी गई है। इसमें शामिल 16 खेलों में से 9 खेल में मंडल के 51 प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अपनी जगह बनाकर शहर का नाम रोशन किया है। चयनित खिलाड़ियों में सिगरा स्थित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में नियमित अभ्यास करने वाले क्रिकेट के सबसे अधिक 14 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। कुश्ती में पांच बालक और एक बालिका का चयन हुआ। तीरंदाजी में 6, फुटबॉल में आठ, हॉकी में 10, कबड्डी में तीन बालिकाओं का और वॉलीबॉल में दो खिलाड़ी शिवम यादव और धर्मवीर यादव का एथलेटिक्स और बास्केटबॉल में दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इसके अलावा जूडो, टेबल टेनिस, हैंडबॉल, तैराकी, जिमनास्टिक, बैडमिंटन, मुक्केबाजी में एक भी खिलाड़ी का चयन नहीं हुआ। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों की मेहन और प्रतिभा के आधार पर इनका चयन प्रदेश अलग अलग जिलों में मौजूद खेल छात्रावासों में हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 10, 2025, 13:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sports: नौ खेलों में मंडल के 51 खिलाड़ियों का यूपी के खेल छात्रावासों के लिए हुआ चयन, पढ़ें- खेल की खबरें #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #SportsNews #UpNews #SubahSamachar