Varanasi News: वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खर्च कर दिए 1.60 करोड़, वाराणसी मंडल के अधिकारी लखनऊ तलब

अंडर-14 राष्ट्रीय स्कूली वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजन में नियमों को दरकिनार कर करोड़ों रुपये के भुगतान का मामला सामने आया है। पिछले साल 10 से 14 दिसंबर तक प्रतियोगिता में एक करोड़ 60 लाख से अधिक खर्च किए गए। ये खर्च जेम पोर्टल के माध्यम से न कर ऑफलाइन किया गया, जिसका बिल शासन को भेज दिया गया। इस मामले में वाराणसी मंडल के अधिकारियों को लखनऊ तलब किया गया है। प्रतियोगिता बीएचयू के एंफीथियेटर मैदान में हुई थी। इसमें कई राज्यों से 43 टीमों के 1200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। खिलाड़ियों के रहने, खाने और स्टेशन पर स्वागत के बाद होटलों और गेस्ट हाउस तक पहुंचाने की व्यवस्था पर भी खर्च किया गया था। भुगतान नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर वाराणसी मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक और वित्त एवं लेखा अधिकारी को 25 मार्च को लखनऊ तलब किया गया है। अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक होगी। इसे भी पढ़ें;लापरवाही की हद: फॉगिंग मशीन का पेट्रोल बाइक में डाला, नगर आयुक्त ने लिया एक्शन; वेतन रोका, एक की सेवा समाप्त क्या बोले अधिकारी खेल के दौरान जेम पोर्टल से किसी भी खरीद को पूरी प्रोसेसिंग करने में काफी समय लग रहा था। खेल भी समय से कराना था। कुछ बिल ऑफलाइन माध्यम से जारी किए गए हैं। खेल के दौरान तैनात शिक्षकों के टीए भुगतान के लिए 25 लाख रुपये का ग्रांट मिला है। 31 मार्च से पहले सभी लोगों के बकाया का भुगतान कर दिया जाएगा। -राम शरण सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा परिषद वाराणसी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 10:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: वॉलीबॉल प्रतियोगिता में खर्च कर दिए 1.60 करोड़, वाराणसी मंडल के अधिकारी लखनऊ तलब #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #SportsNews #UpNews #SubahSamachar