Varanasi: स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग सुधारने में जुटा नगर निगम, इन तरीकों से हो रही सफाई
स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग सुधारने की दिशा में नगर निगम की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनपी सिंह ने मातहतों को वीआईपी मार्गों पर दो शिफ्ट में सफाई करने के निर्देश दिए हैं। यहां सुबह दुकानें खुलने के पहले फिर शाम को दोबारा सफाई कराई जाएगी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बाबतपुर एयरपोर्ट से कचहरी, सर्किट हाउस होते हुए लहुराबीर, मैदागिन से विश्वनाथ मंदिर जाने वाले रास्ते पर बेहतर सफाई व्यवस्था लागू की जा रही है। पहले शहर की स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग 30 थी, जो अब 21 हो गई है। इस रैंकिंग को और बेहतर करने की दिशा में काम चल रहा है। पहले वीआईपी मार्गों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करेंगे। इसके बाद शहर के अन्य इलाकों में इसी व्यवस्था को लागू किया जाएगा। कोशिश है सफाई व्यवस्था को दो शिफ्ट में किया जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 12:56 IST
Varanasi: स्वच्छता सर्वेक्षण की रैंकिंग सुधारने में जुटा नगर निगम, इन तरीकों से हो रही सफाई #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #SwachhSurvekshanRanking2022 #SwachhSurvekshan2022 #VaranasiNewsToday #SubahSamachar