वाराणसी में युवक की हत्या: चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, तीन गिरफ्तार; कपड़ा फाड़ने के विरोध पर हुई थी वारदात
रविंद्रपुरी स्थित सूर्यवंशी अपार्टमेंट के सामने होटल मैनेजर संदीप मिश्रा की ईंट-पत्थर से सिर कूंचकर हत्या के मामले में डीसीपी काशी ने दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज प्रशांत शिवहरे को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं, इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। एक बाल अपचारी भी पकड़ा गया। तीन अन्य आरोपियों को पुलिस ने चिह्नित किया है। एसीपी भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दुर्गाकुंड सफाई बस्ती निवासी मोनू, शेखर चौधरी और कौशल के रूप में हुई है। वहीं, एक बाल अपचारी भी पकड़ा गया है। तीन अन्य आरोपियों को भी सीसी कैमरे के जरिये चिह्नित किया गया है। उन सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। उधर, इस घटना से काशी जोन की किरकिरी कराने वाले दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज प्रशांत शिवहरे को लाइन हाजिर किया गया। चितईपुर चौकी प्रभारी संदीप कुमार सिंह को दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज बनाया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 12:27 IST
वाराणसी में युवक की हत्या: चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर, तीन गिरफ्तार; कपड़ा फाड़ने के विरोध पर हुई थी वारदात #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiPolice #VaranasiMurderCase #SubahSamachar