TAX: वाराणसी में 2.20 लाख मकान मालिकों को नया बिल, गृहकर, सीवरकर और जलकर को लेकर जान लें ये अपडेट
एक अप्रैल से नगर निगम और जलकल के एक बिल जारी होंगे। इसमें गृहकर के अलावा सीवरकर और जलकर भी शामिल किया गया है। इससे शहर के 2.20 लाख भवन स्वामियों को नया बिल मिलेगा। भवन स्वामियों को नगर निगम और जलकल के अलग-अलग बिल जमा नहीं करने पड़ेंगे। इससे कार्यालय की दौड़भाग से लोगों को मुक्ति मिलेगी। पार्षद राजेश यादव ने कहा कि जो पुराने बकाएदार होंगे। उनके बिलों को लेकर दिक्कत आ सकती है। क्योंकि नया बिल तो जारी कर देंगे, लेकिन पुराने बिल के समायोजन और उसपर लगने वाले ब्याज को लेकर दिक्कत आ सकती है। इस नई सुविधा से लोगों की समस्याओं का समाधान होगा। इसके लिए कार्यकारिणी और सदन ने अनुमति दी थी। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश सोनकर ने बताया कि एक अप्रैल से सभी भवन स्वामियों को गृहकर, जलकर और सीवरकर का एक बिल जारी किया जाएगा। इसमें किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी। यदि दिक्कत आएगी तो उसका समाधान किया जाएगा। सारे रिकाॅर्ड नगर निगम के पास मौजूद हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 00:12 IST
TAX: वाराणसी में 2.20 लाख मकान मालिकों को नया बिल, गृहकर, सीवरकर और जलकर को लेकर जान लें ये अपडेट #CityStates #Varanasi #HouseTax #WaterTax #SewerTax #NagarNigamVaranasi #SubahSamachar