Varanasi News: हद है...लाइसेंस एक का, चला रहे चार, अवैध नावों ने बढ़ा दिया गंगा में ट्रैफिक; 1217 ही रजिस्टर्ड
Nagar Nigam Varanasi: गंगा में डीजल नावों की संख्या बढ़ गई है। एक साल में इनकी संख्या 1500 हो गई है। इन नावों की संख्या पर कोई लगाम नहीं लग रही। लाइसेंस एक नाव का होने के बावजूद चार-चार नावों का संचालन नाविक कर रहे हैं। गंगा में प्रदूषण के साथ ही अनचाहा ट्रैफिक भी बढ़ रहा है। गंगा में बेलगाम नावों की संख्या से आए दिन घटनाएं और मारपीट किसी भी दिन बड़े हादसे का रूप ले सकती हैं। नौका विहार में बंपर कमाई के चलते कई और क्रूज गंगा में उतरने के लिए लाइन में खड़े हैं। नगर निगम की ओर से महज 1217 नावों को ही लाइसेंस जारी किया गया है, जबकि संचालन 3000 नावों का हो रहा है। ठंड आते ही घाटों और गंगा उस पार चहल-पहल बढ़ जाती है। गंगा में लोग नौकायान भी करते हैं। साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाना भी लोगों को खूब पसंद है। इसका लाभ नाविक भी उठा रहे हैं। सैलानियों से मनमाने किराये की वसूली की जा रही है, जबकि नगर निगम की ओर से रेट तय है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2026, 14:12 IST
Varanasi News: हद है...लाइसेंस एक का, चला रहे चार, अवैध नावों ने बढ़ा दिया गंगा में ट्रैफिक; 1217 ही रजिस्टर्ड #CityStates #Varanasi #NagarNigamVaranasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
