Varanasi News Today: वाराणसी में हादसे...चार लोगों की मौत, एयरपोर्ट पर मुंबई और पुणे के यात्रियों में नोकझोंक
Varanasi News in Hindi:लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बीती रात तेज बारिश के कारण मुंबई और हैदराबाद से वाराणसी आ रही उड़ानें लखनऊ डायवर्ट की गईं। इसके बाद मुंबई के यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। मुंबई के यात्रियों का कहना था कि जब तक हमारे लिए विमान नहीं आएगा, हम लोग पुणे और हैदराबाद के यात्रियों को भी नहीं जाने देंगे। देखते ही देखते मुंबई जाने वाले यात्री ने गेट नंबर 5 और 6 को घेर कर हंगामा करने लगे। हंगामा होते देख सीआईएसएफ और इंडिगो के अधिकारी मौके पर आकर यात्रियों को समझाने लगे लेकिन यात्री नहीं माने। देखते देखते पुणे और मुंबई के यात्रियों में नोकझोंक हो गई। इसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने मामला शांत कराया। मुंबई से वाराणसी आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6 ई 5028 अपने निर्धारित समय रात्रि 9:45 बजे वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंची और एटीसी से लैंडिंग की अनुमति मांगी लेकिन तेज बारिश के कारण इसलिए लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली। विमान हवा में कई चक्कर काटता रहा और लखनऊ के लिए डायवर्ट कर दिया गया। इसी प्रकार हैदराबाद से वाराणसी आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6 ई 501 अपने निर्धारित समय रात्रि 10 बजे वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंची और लैंडिंग की अनुमति मांगी लेकिन इस विमान को भी लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 10:10 IST
Varanasi News Today: वाराणसी में हादसे...चार लोगों की मौत, एयरपोर्ट पर मुंबई और पुणे के यात्रियों में नोकझोंक #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #UpAccidentNews #UpCrimeNews #VaranasiPolice #VaranasiNews #SubahSamachar