Varanasi News Today: दुर्घटना में घायल की मौत, युवती समेत तीन भर्ती, महिला से 16 लाख की साइबर ठगी; पढ़ें खबरें

Varanasi News in Hindi:दुर्घटना में घायल मंडलीय अस्पताल में भर्ती एक अज्ञात व्यक्ति की शनिवार को मौत हो गई। जबकि दो युवती समय तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें एक अज्ञात की हालत गंभीरहै। इंग्लिशिया लाइन के पास मंगलवार को 45 साल का व्यक्ति घायलावस्था में पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई। उधर, लोहता के भिटारी पास शनिवार को 28 साल का युवक घायलावस्था में पड़ा मिला। पुलिस ने मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली के नवापुर मोहल्ला निवासी ज्योति यादव (18) छत से गिरकर घायल हो गई। जैतपुरा के आजाद पार्क निवासी अंशिका अंसारी (21) भी छत से गिरकर घायल हो गई। परिजनों ने उन्हें मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। महिला से 16 लाख की साइबर ठगी, यूपीआई और नेट बैकिंग से निकली रकम साइबर जालसाजों ने अंजली सेठ के बैंक खातों से यूपीआई और नेट बैकिंग से 16.15 लाख की ठगी कर ली। पीड़िता अंजली सेठ ने भुगतान रसीदे, स्क्रीनशॉट्स, बैंक स्टेटमेंट्स और अन्य साक्ष्य कोतवाली पुलिस को उपलब्ध कराया। शनिवार को कोतवाली पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में केस दर्ज किया है। साथ ही साइबर क्राइम थाने को केस ट्रांसफर किया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के मैदागिन दारानगर नवापुरा निवासी अंजली सेठ ने पुलिस को बताया कि उनके बैंक खाते से 16,15,990 रुपये की साइबर ठगी हुई है। रकम ऑनलाइन माध्यम (जैसे यूपीआई, नेट बैंकिंग एप) से निकाली गई है। जबकि मेरी तरफ से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है। बैंक अधिकारियों से भी शिकायत की है। कोतवाली इंस्पेक्टर दयाशंकर सिंह ने बताया कि साइबर विशेषज्ञों से जांच कराई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 23:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News Today: दुर्घटना में घायल की मौत, युवती समेत तीन भर्ती, महिला से 16 लाख की साइबर ठगी; पढ़ें खबरें #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar