Varanasi News Today: वाराणसी में हादसे...दो लोगों की मौत, सेवानिवृत्त फौजी के घर लाखों की चोरी; पढ़ें खबरें

Varanasi News in Hindi:भेलूपुर थाना क्षेत्र के जवाहर नगर कश्मीरीगंज मोहल्ले की साधना सिंह (35) की छत से गिरकर मौत हो गई। साधना छत पर कपड़े सुखाने गई थी। अचानक से चक्कर आने पर छत से नीचे गिर गईं। इलाज के लिए उन्हें बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। पति मनोज चौहान ने पुलिस को जानकारी दी। भेलूपुर पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया। थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया पति मजदूरी करता है। तीन बच्चे हैं। शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। सड़क हादसे में घायल अज्ञात युवक की मौत रोहनिया थाना क्षेत्र के जगतपुर इंटर कॉलेज के पास 12 नवंबर को सड़क दुर्घटना में घायल अज्ञात युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि पहचान के लिए शव को कबीरचौरा अस्पताल में रखवाया गया है। आसपास के थानों में फोटो भेजकर पहचान की कोशिश की जा रही है। आपस में टकराई बाइक, तीन घायल मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बंगला चट्टी के पास हाईवे से सटे सर्विस लेन पर शनिवार देर शाम दो बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में संजय पटेल और सूरज पटेल, निवासी जगतपुर घायल हुए। विपरीत दिशा से आ रहे कल्लीपुर मिर्जामुराद निवासी मनोज राजभर को भी गंभीर चोट आई है। थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 16, 2025, 00:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News Today: वाराणसी में हादसे...दो लोगों की मौत, सेवानिवृत्त फौजी के घर लाखों की चोरी; पढ़ें खबरें #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar