Varanasi News Today: नेहा सिंह राठौर के खिलाफ कार्रवाई तेज, भाजपा कार्यकर्ता को पीटा, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

Varanasi News in Hindi:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अपमान जनक बात कहने की आरोपी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। लंका थाने में दर्ज प्राथमिकी मामले में पुलिस की एक टीम ने लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित सेलिब्रिटी ग्रीन्स अपार्टमेंट के फ्लैट पर मंगलवार को नोटिस चस्पा की कार्रवाई की है। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि आरोपी नेहा सिंह के फ्लैट पर लंका पुलिस गई थी, नेहा के नहीं मिलने पर नोटिस चस्पा की कार्रवाई फ्लैट के समक्ष की गई। लंका के साकेतनगर निवासी सुधीर सिंह ने नेहा के खिलाफ प्रधानमंत्री के बारे में अपमानजनक वीडियो वायरल करने समेत अन्य मामलों में प्राथमिकी दर्ज कराई है। कार की टक्कर से घायल युवक की मौत लालपुर-पांडेयपुर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में घायल युवक की उपचार के दौरान बृहस्पतिवार को मौत हो गई। जयमेजर पटेल की तहरीर पर लालपुर पांडेयपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। छोटा लालपुर निवासी जयमेजर पटेल ने बताया कि 23 नवंबर को उनके बहनोई प्रमोद राजभर पैदल जा रहे थे। आज़मगढ़ की ओर जा रही स्विफ्ट कार के टक्कर मार दी। इलाज के दौरान बृहस्पतिवार दोपहर एक बजे प्रमोद की मौत हो गई। थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 00:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News Today: नेहा सिंह राठौर के खिलाफ कार्रवाई तेज, भाजपा कार्यकर्ता को पीटा, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar