Varanasi News Today: अकासा एयरलाइंस की सीधी उड़ान 17 से, हादसे में चालक की मौत; पढ़ें वाराणसी की खबरें

Varanasi News in Hindi:लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से नवी मुंबई के लिए सीधी विमान सेवा की शुरुआत होने जा रही है। अकासा एयरलाइंस 17 फरवरी से वाराणसी–नवी मुंबई–वाराणसी रूट पर अपनी नई उड़ान सेवा शुरू करेगी। नवी मुंबई एयरपोर्ट के परिचालन में आने के बाद, वाराणसी से वहां के लिए उड़ान शुरू करने वाली अकासा एयरलाइंस पहली विमानन कंपनी होगी। उड़ान संख्या क्यूपीआई-2001 नवी मुंबई से सुबह 06:50 बजे प्रस्थान कर 09:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी, जबकि वापसी में उड़ान संख्या क्यूपीआई-2004 वाराणसी से शाम 18:20 बजे रवाना होकर 20:50 बजे नवी मुंबई पहुंचेगी। यह सेवा प्रतिदिन संचालित की जाएगी। इस नई उड़ान के शुरू होने से वाराणसी और मुंबई महानगर क्षेत्र के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। विशेष रूप से व्यापार, शिक्षा, चिकित्सा और पर्यटन के उद्देश्य से यात्रा करने वालों के लिए यह सेवा लाभकारी साबित होगी। अकासा एयरलाइंस के यूपी हेड राहुल सिंह ने बताया कि यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग आकाश एयरलाइंस की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल एप अथवा अधिकृत ट्रैवल एजेंट के माध्यम से उपलब्ध है। नई उड़ान सेवा से वाराणसी एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी में और विस्तार होगा तथा क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलने की उम्मीद है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2026, 00:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News Today: अकासा एयरलाइंस की सीधी उड़ान 17 से, हादसे में चालक की मौत; पढ़ें वाराणसी की खबरें #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar