Varanasi News Today: दहेज हत्या...पति, ससुर और देवर को 8-8 साल की कैद, दालमंडी में नोटिस; पढ़ें खबरें
Varanasi News in Hindi:जिला जज संदीप शुक्ला की कोर्ट ने शुक्रवार को दहेज हत्या में दोषी पति, ससुर और देवर को 8-8 साल की कैद और 2500-2500 रुपये का जुर्माना लगाया है। भीषमपुर (करतोरखा) निवासी पति शनि जायसवाल, ससुर महेंद्र जायसवाल व देवर मनी जायसवाल हैं। अभियोजन पक्ष के अनुसार, सेवापुरी के मटुका निवासी वादी मंगला प्रसाद जायसवाल ने 4 फरवरी 2019 को कपसेठी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बेटी पुत्री पिंकी की शादी दो साल पहले शनि जायसवाल से की थी। दामाद व परिवार वाले दहेज में बाइक समेत अन्य सामान की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित करते थे। 4 फरवरी 2019 में बेटी की ससुर महेंद्र जायसवाल, देवर मनी व दामाद शनि जायसवाल ने पीटा और कमरे में हाथ-पैर बांधकर जलाकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंचकर देखा कि उसकी बेटी जली हुई अपने कमरे में मृत पड़ी थी। जबकि आरोपी मौके से भाग निकले थे। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 00:46 IST
Varanasi News Today: दहेज हत्या...पति, ससुर और देवर को 8-8 साल की कैद, दालमंडी में नोटिस; पढ़ें खबरें #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
