Varanasi News Today: सदर मार्केट में शॉर्ट सर्किट से आग समेत वाराणसी की प्रमुख खबरें, पढ़ें- बस एक क्लिक में
सदर मार्केट में शॉर्ट सर्किट से आग, सात दुकानें, 11 दोपहिया जले छावनी क्षेत्र में कैंट थाने के पास सदर बाजार में सोमवार भोर में शॉर्ट सर्किट से फास्ट फूड, चिकन समेत छह दुकानों में आग लग गई। इस बीच बाइक सर्विस की दुकान में खड़े 11 दोपहिया वाहन भी जल गए। सदर बाजार की दुकानों में आग से बचाव के इंतजाम नहीं थे। बिजली के बोर्ड में एमसीवी तक नहीं थे। दुकानों में रखे छह व्यावसायिक सिलिंडर भी ब्लास्ट हो गए। कैंट पुलिस और फायर ब्रिगेड ने एक घंटे में आग पर काबू पाया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें झूठ बोलकर शादी कराई, विरोध पर कर रहे पिटाई वाराणसी के सिगरा स्थित कैंप कार्यालय पर रविवार को आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. दयाशंकर मिश्र दयालु ने जनसुनवाई की। बलिया निवासी मोनी सिंह ने बताया कि 2024 में उनकी शादी लखनऊ में हुई थी। परिजनों ने झूठ बोला, कहा कि युवक सरकारी नौकरी कर रहा है। विवाह के बाद सच्चाई पता चली। विरोध करने पर पिटाई की गई। उन्होंने कार्रवाई की गुहार लगाई। दारानगर निवासी श्याम यादव ने बताया कि मेरी दोनों किडनी खराब हो चुकी है। सप्ताह में दो बार डायलिसिस कराना पड़ता है। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण इलाज कराने में असमर्थ हो गया हूं। शासन से मदद की उम्मीद है। छित्तूपुर निवासिनी चंदा पटेल ने कहा कि मेरा नर्सिंग ट्रेनिंग कोर्स अधर में लटका हुआ है क्योंकि मेरे पास फीस जमा करने के लिए पैसे नहीं हैं। भदोही निवासी रागिनी तिवारी ने बताया कि उनके गांव में उन्हें 2017 में कृषि कार्य के लिए जमीन आवंटित की गई थी। ग्राम प्रधान ने रंजिश वश खारिज करा दिया। घसियारी टोला के सुरेश अवस्थी ने घर में निर्माण कार्य के दौरान वीडीए कर्मचारियों द्वारा परेशान किए जाने को लेकर आवेदन दिया। सोनारपुरा के संजय गुप्ता ने पुश्तैनी मकान की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराकर बेचने का आरोप अपनी बहन पर अनिता गुप्ता पर लगाते हुए उचित कारवाई की मांग की। बडसरी बलिया निवासी अंगद त्रिपाठी ने इलाज के लिए आर्थिक मदद दिलाने की गुहार की। काशी विद्यापीठ ब्लाक की सहायक अध्यापिका नमिता कुशवाहा ने स्पेडलाइटिस बीमारी से पीड़ित होने के कारण बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने की गुहार लगाई। लक्ष्मीसेनपुर के अभिषेक रघुवंशी ने ग्राम टेकुरी में रोड लाइट और अस्पताल में डाॅक्टर के समय पर न आने की शिकायत की। जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी ने बताया कि आयुष मंत्री डा. दयाशंकर मिश्र दयालु ने संबधित विभाग को अविलंब कार्रवाई के निर्देश दिए। बीएचयू में बाइक सवार मनबढ़ों की टक्कर से घायल की मौत बीएचयू के मधुबन पार्क के पास दो माह पूर्व लूट के इरादे से बाइक में टक्कर मारने से घायल शिवम वर्मा (21) की शनिवार की शाम बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई। दो माह तक वह जिंदगी से जंग लड़ता रहा। आठ अगस्त की शाम बीएचयू मधुबन पार्क से घर लौटते समय मनबढ़ युवकों ने शिवम की बाइक में टक्कर मारी थी और हमला करते हुए आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी लूट ली थी। लंका पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लापरवाही पूवर्क गाड़ी चलाने और चोरी का केस दर्ज किया था। भेलूपुर के सरायनंदन खोजवा निवासी अभिषेक वर्मा ने लंका थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस को बताया कि उसके भाई शिवम ने फोन किया था कि कुछ लोग उसका पीछा कर रहे हैं और फिर मधुबन पार्क के पास उसकी बाइक में टक्कर मारी और हमला किया। आर्टिफिशियल ज्वेलरी भी लूट ली। बीएचयू पुलिस चौकी पर गया तो आरोपियों के खिलाफ बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया गया। वहीं, हल्की धाराओं में चौकी इंचार्ज ने केस दर्ज किया। मौत से आहत पीड़ित परिजनों ने रविवार को कहा कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए पुलिस आयुक्त से मुलाकात करेंगे। दो माह तक शिवम आईसीयू में रहा। उधर, लंका इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 06, 2025, 20:05 IST
Varanasi News Today: सदर मार्केट में शॉर्ट सर्किट से आग समेत वाराणसी की प्रमुख खबरें, पढ़ें- बस एक क्लिक में #CityStates #Varanasi #VaranasiNewsToday #FireInVaranasi #UpNews #SubahSamachar