Varanasi News Today: वाराणसी में साढ़े पांच लाख की ठगी, दुष्कर्म के आरोपी पिता को 20 साल की सजा; पढ़ें खबरें
Varanasi News in Hindi:शेयर ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देकर निवेशक से 5.59 लाख रुपये की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने बुधवार को भेलूपुर थाने में साइबर धोखाधड़ी समेत अन्य आरोपों में केस दर्ज कराया है। महमूरगंज के बड़ी गैबी निवासी नवीर अहमद ने पुलिस को बताया कि 19 अगस्त को मोबाइल पर डेली शेयर 6 ग्रुप में एड होने का मेसेज आया। ग्रुप एडमिन नविशा सान्यम नाम की महिला ने खुद को चोला ग्रुप ऑफ सिक्योरिटी का सलाहकार बताते हुए निवेश करा कर लाभ का भरोसा दिलाया। आधार और पता लेकर crs.cora-pro.com लिंक के माध्यम से एक अकाउंट खोला। ग्रुप में अन्य लोगों की ओर से मुनाफे का स्क्रीन शॉट भी शेयर किया जाता था। जिसके झांसे में आकर नविशा के खाते में 15 सितंबर से 6 अक्तूबर के बीच 5.59 लाख ट्रांसफर किए। पैसे वापस करने के लिए आवेदन किया तो 4,66,591 रुपये की मांग की गई। असमर्थता जताने पर ग्रुप एडमिशन नविशा ने 24 अक्तूबर को ग्रुप से रिमूव कर दिया। साथ ही एप पर दिखाई गई रकम को फ्रीज कर दिया। भेलूपुर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार त्रिपाठी ने बताया कि केस दर्ज किया गया है। साइबर सेल से भी जांच कराई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 00:21 IST
Varanasi News Today: वाराणसी में साढ़े पांच लाख की ठगी, दुष्कर्म के आरोपी पिता को 20 साल की सजा; पढ़ें खबरें #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
