Varanasi News Today: ज्ञानवापी...इस मामले में 21 को सुनवाई, पूर्व पार्षद से 22.65 लाख की धोखाधड़ी; पढ़ें खबरें
Varanasi News in Hindi: सिविल जज सीनियर डिवीजन (फास्ट ट्रैक) भावना भारती की अदालत में सोमवार को ज्ञानवापी से संबंधित वर्ष 1991 के वाद पर सुनवाई हुई। वाद मित्र विजय शंकर रस्तोगी ने बहस की और कहा कि एक ही मामले में रिवीजन की अर्जी पर सुनवाई नहीं हो सकती है। यह अर्जी खारिज करने योग्य है। अदालत ने मामले की सुनवाई की तिथि 21 नवंबर तय कर दी है। इससे पहले विजय शंकर ने अदालत में कहा कि अवर न्यायालय ने वाद मित्र को हटाने की अर्जी पहले ही खारिज कर दी थी। इस आदेश के खिलाफ मुकदमे के वादी रहे स्वर्गीय हरिहर पांडेय की तीन बेटियों ने अर्जी लगाई है जो सुनवाई के लिए विचाराधीन है। अब उसी आदेश का हवाला देकर पक्षकार बनने और रिवीजन की अर्जी दी गई जो कानूनसम्मत नहीं है। अर्जी खारिज की जानी चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 01:33 IST
Varanasi News Today: ज्ञानवापी...इस मामले में 21 को सुनवाई, पूर्व पार्षद से 22.65 लाख की धोखाधड़ी; पढ़ें खबरें #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
