Varanasi News Today: ज्ञानवापी...पुराने केस की सुनवाई पूरी, बिना अनुमति उड़ रहे चार ड्रोन सीज; पढ़ें खबरें

Varanasi News in Hindi:सिविल जज (सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक) भावना भारती की अदालत में सोमवार को ज्ञानवापी से जुड़े वर्ष 1991 के पुराने मुकदमे की सुनवाई हुई। अदालत ने दोनों पक्षों की अर्जियों पर सुनवाई की और आदेश सुरक्षित कर लिया है। इस मामले में सात नवंबर को आदेश आ सकता है। बेटियों ने पक्षकार बनने की अर्जी भी लगाई है। पुराने मुकदमे के वादी रहे स्वर्गीय हरिहर पांडेय की बेटियों की तरफ से वादमित्र विजय शंकर रस्तोगी से संबंधित दो दस्तावेज मांगे गए हैं। इसमें एक दस्तावेज हाईकोर्ट में दाखिल याचिका और दूसरा सत्र न्यायालय में दाखिल निगरानी अर्जी से संबंधित है। इसे मुकदमे की पत्रावली में शामिल करने की मांग की गई थी। वादमित्र विजय शंकर रस्तोगी ने इन दस्तावेजों को शामिल किए जाने पर आपत्ति दर्ज कराई। इससे पहले अदालत वादमित्र को पद से हटाने संबंधी प्रार्थना पत्र खारिज कर चुकी है। बिना अनुमति उड़ रहे चार ड्रोन सीज, मुकदमा दर्ज देव दीपावली को लेकर उड़ान भरे रहे चार निजी ड्रोन को पुलिस ने सोमवार को एंटी ड्रोन प्रणाली से नीचे उतारकर सीज कर दिया। ड्रोन उड़ाने वाले चार युवकों पर दशाश्वमेध पुलिस ने दर्ज किया गया। डीसीपी क्राइम सरवणन टी ने बताया कि देव दीपावली पर गंगा क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। पुलिस ने आरोपी आशुतोष कुमार निवासी पटना (बिहार), शौर्या कुमार निवासी बक्सर (बिहार), अंकित संजय निवासी जलगांव (महाराष्ट्र) और सुवोदीप अदक निवासी पश्चिम बंगाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 00:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News Today: ज्ञानवापी...पुराने केस की सुनवाई पूरी, बिना अनुमति उड़ रहे चार ड्रोन सीज; पढ़ें खबरें #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar