Varanasi News Today: वीडीए में नोटिस के मामलों में सुनवाई, ज्ञानवापी केस सुनवाई ती दिसंबर को; पढ़ें खबरें
Varanasi News in Hindi:वीडीए सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने बृहस्पतिवार को नोटिस और मानचित्र निस्तारण कैंप में जनसुनवाई की। नियोजन अनुभाग ने 11 मानचित्रों का निस्तारण किया। 3 नए शमन मानचित्र आवेदन मिले। इस पर नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी गई। लंबित मानचित्रों में से 7 को स्वीकृति दी की। 72 भवन स्वामी समस्या लेकर आए। 28 नोटिस के मामलों की सुनवाई हुई। सचिव ने कहा कि मानचित्र आपत्तियां, ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से प्राप्त होने वाली सभी प्रकार के प्रार्थनापत्रों का तत्काल निस्तारण किया जाए। विशेष रूप से यह भी निर्देश दिया कि जिन मानचित्रों को तकनीकी, नियमों के अनुपालन न होने के कारण रिजेक्ट किया गया है। उन पर संबंधित प्रवर्तन टीम की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 01:11 IST
Varanasi News Today: वीडीए में नोटिस के मामलों में सुनवाई, ज्ञानवापी केस सुनवाई ती दिसंबर को; पढ़ें खबरें #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
