Varanasi News Today: श्रीराम पर दिए गए बयान पर सुनवाई टली, शादीशुदा महिला को साथ ले गया आरोपी; खबरें
Varanasi News in Hindi:विशेष न्यायाधीश (एमपी/एमएलए) यजुवेंद्र बिक्रम सिंह की अदालत में बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर निगरानी अर्जी पर सुनवाई टल गई। यह मामला अमेरिका के बोस्टन स्थित ब्राउन यूनिवर्सिटी में भगवान श्रीराम पर कथित टिप्पणी से जुड़ा है। अदालत ने अब इस प्रकरण की अगली सुनवाई के लिए 19 फरवरी की तिथि नियत की है। इस मामले में निगरानीकर्ता द्वारा राहुल गांधी को पक्षकार बनाया गया है। प्रकरण के अनुसार, एडवोकेट हरिशंकर पांडेय ने अदालत में रिवीजन (निगरानी) अर्जी दाखिल की है। अर्जी में कहा गया कि राहुल गांधी 21 अप्रैल को अमेरिका के बोस्टन पहुंचे थे, जहां ब्राउन यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ एक सत्र के दौरान उन्होंने भगवान श्रीराम को लेकर विवादित बयान दिया। इस संबंध में पहले निचली अदालत में परिवाद पत्र दाखिल किया गया था, जिसे अदालत ने विधि व्यवस्था के विपरीत बताते हुए तथा पोषणीयता के आधार पर खारिज कर दिया था। अब निगरानीकर्ता ने उस आदेश के खिलाफ निगरानी अर्जी स्वीकार किए जाने की गुहार लगाई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 30, 2026, 00:16 IST
Varanasi News Today: श्रीराम पर दिए गए बयान पर सुनवाई टली, शादीशुदा महिला को साथ ले गया आरोपी; खबरें #CityStates #Varanasi #VaranasiNewsToday #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
