UP Crime: वाराणसी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 25 हजार रुपये के इनामिया समेत दो चेन स्नेचर गिरफ्तार
वाराणसी जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस नो दो चेन स्नेचरों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक बदमाश पर 25 हजार रुपये इनाम घोषित था। उनके पास से चोरी के बेचे गए चेन से मिले दो लाख तीन हजार 800 रुपये बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरिओम राजभर उर्फ सत्यम पुत्र बाबूलाल निवासी शिवदासपुर थाना, मंडुआडीह, और आशीष कुमार उर्फ गड्डी पुत्र अर्जुन प्रसाद निवासी शिवदासपुर थाना मंडुआडीह के रूप में हुई। ऑपरेशन चक्रव्यूह चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर स्नैच की गई चेन को बेचने से मिले दो लाख तीन हजार 800 रुपये के साथ शिवदासपुर, मंडुआडीह अभियुक्त आशीष उर्फ गड्डी के घर से दोनों को सर्विलांस टीम व साइबर टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपी सत्यम पर 25000 रुपये का पुरस्कार घोषित था। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दोनों घाट घुमने के लिए गोदौलिया से जा रहे थे। वहां से जा रही महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग करने की योजना बनाई। इसी दौरान गोदौलिया चौराहा पार कर वृद्ध महिला के गले से झपट्टा मारकर चेन छीनकर भाग गए और छीने हुए चेन को देवरिया में किसी ज्वेलर्स के यहां कुल तीन लाख रुपये में बेच दिए थे। महंगे शौक पूरे करने के लिए वारदात को दिया अंजाम दोनों आरोपियों ने बताया कि महंगे शौक पूरी करने के लिए चेन स्नैचिंग की थी। इसके बाद चेन बेचकर मिले रुपयों में से आपस में बांट लिया। इसके बाद सत्यम अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर पहले सोनीपत फिर जयपुर राजस्थान भाग गया, जहां पुड़ी सब्जी की दुकान करता था। इंस्ट्राग्राम से घर वालों से बात करता था। चेन को बेचने के बाद कुछ रुपये खर्च कर दिए थे। वहीं दो लाख तीन हजार 800 रुपये बच गए। उसी पैसों का बटवारा करने फिर वाराणसी में इकट्ठा हुए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 15:40 IST
UP Crime: वाराणसी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 25 हजार रुपये के इनामिया समेत दो चेन स्नेचर गिरफ्तार #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #SubahSamachar