वाराणसी में पुलिस का एक्शन: 17 दुकानदारों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, हिदायत के बाद भी की थी ये गलती

वाराणसी जिले में गोदौलिया से दशाश्वमेध मार्ग पर 17 दुकानदारों का सामान सड़क पर मिला। पुलिस की ओर से हिदायत देने के बावजूद दुकानदारों ने सामान नहीं हटाया। बात न मानने पर सब इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह की तहरीर पर दशाश्वमेध थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी दुकानदारों में खालिसपुरा के संजीत कुमार झा, देवी व कुंती देवी, पियरी कला के अनूप कुमार यादव, मध्यमेश्वर की मुन्नी देवी, शिवदासपुर की शीला देवी, सरायगोवर्धन के ओम प्रकाश गुप्ता व अमन जायसवाल, शकरकंद गली के भूपेंद्र कुमार भोजवानी, पुरुषोत्तमपुर कॉलोनी लहरतारा के अब्दुल कादिर, तेलियाना चेतगंज के संजय कुमार जायसवाल, ककरमत्ता के मोहम्मद रफीक, बजरडीहा के अब्दुल्ला दर्जी, हीरापुर छोटी पियरी के ऋऋषि कांसकार, त्रिपुरा भैरवी के छोटू झा, घुघरानी गली के हैदर अली और गणेशमहल की कमला देवी का नाम शामिल है। उधर, हाईवे पर वाहनों की अवैध पार्किंग के खिलाफ संभागीय परिवहन विभाग की ओर से अभियान के दौरान रविवार को 42 वाहनों का चालान और एक वाहन को सीज किया गया। संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन श्याम लाल ने बताया कि सड़क पर वाहन पार्किंग नियम विरूद्ध है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 18:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वाराणसी में पुलिस का एक्शन: 17 दुकानदारों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, हिदायत के बाद भी की थी ये गलती #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #VaranasiLatestNews #CrimeNews #SubahSamachar