Ropeway Varanasi: अंतरराष्ट्रीय मानकों पर होगी यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा, वीडीए में हुई बैठक
वीडीए उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा ने शुक्रवार को रोपवे के निर्माण कार्य को लेकर वीडीए में बैठक की। इसके बाद उन्होंने रोपवे के स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि रोपवे के संचालन में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें। एनएचएलएमएल के सीईओ राजेश मालिक और रोपवे प्रोजेक्ट मैनेजर पूजा मिश्रा, रोपवे परियोजना से जुड़ी टीम के साथ हुई बैठक में वीडीए उपाध्यक्ष ने परियोजना की प्रगति और सर्कुलर प्लान पर चर्चा की। सभी ने कैंट रेलवे स्टेशन, रथयात्रा, विद्यापीठ, गिरिजाघर, गोदौलिया के सर्कुलर प्लान को देखा। बैठक में परियोजना से संबंधित समस्त तकनीकी एवं कार्यात्मक बिंदुओं पर चर्चा की। उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश एवं सुझाव दिए। 3.85 किमी दूरी 16 मिनट में होगी पूरी रोपवे से कैंट से गोदौलिया तक 3.85 किलोमीटर की दूरी को मात्र 16 मिनट में तय होगी। काशी विश्व का तीसरा ऐसा शहर बनने जा रहा है, जहां अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोपवे का संचालन होगा। कैंट रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले यात्री रोपवे से काशी विश्वनाथ मंदिर और दशाश्वमेध घाट के पास चंद मिनटों में पहुंच सकेंगे। कैंट से गोदौलिया तक हर डेढ़ से दो मिनट के अंतराल में यात्रियों को गंडोला उपलब्ध रहेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 14:32 IST
Ropeway Varanasi: अंतरराष्ट्रीय मानकों पर होगी यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा, वीडीए में हुई बैठक #CityStates #Varanasi #VaranasiRopeway #RopewayStationInVaranasi #VdaMeetingInVaranasi #SubahSamachar
