Varanasi News: दालमंडी सड़क चौड़ीकरण की जद में आएंगी छह मस्जिदें, 146 मकानों को किया गया चिह्नित
वाराणसी जिले में दालमंडी के चौड़ीकरण को लेकर नापजोख के साथ सर्वे का भी काम जारी है। पीडब्ल्यूडी के सर्वे में 146 मकानों को चिह्नित किया गया है। चौड़ीकरण की जद में छह मस्जिदें भी आएंगी। इसकी सूची बनाकर पीडब्ल्यूडी ने शासन-प्रशासन को भेज दिया है। आने वाले दिनों में इस सड़क को 56 फीट चौड़ा किया जाएगा। इस पर 210 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। माना जा रहा है सड़क चौड़ीकरण के बाद यहां रोजगार के अवसर खुलेंगे। होटल, मॉल, व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स आदि खोले जाएंगे। पिछले दिनों नापजोख के अलावा तिरपाल हटवाने का काम शुरू किया गया था। आधी दालमंडी की नापी हो चुकी है। बाकी का काम भी पूरा होगा। इसके लिए पुलिस का चक्रमण यहां लगातार जारी है। मुसाफिरखाना के पास पुलिस की एक मोबाइल वैन अक्सर खड़ी रहती है। इसे भी पढ़ें;PHOTOS: काशी में पीएम मोदी के 50वें दौरे पर देखें 25 अनोखी तस्वीरें, हर बार नए अंदाज में दिखे प्रधानमंत्री इस सड़क को चौड़ी करने से विश्वनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी। यहां मुस्लिम आबादी अधिक है। शहर में बढ़ते जाम को देखते हुए दालमंडी की सड़क को चौड़ा किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 11, 2025, 09:46 IST
Varanasi News: दालमंडी सड़क चौड़ीकरण की जद में आएंगी छह मस्जिदें, 146 मकानों को किया गया चिह्नित #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #DalmandiMarket #MosquesInVaranasi #SubahSamachar