वाराणसी में प्रमुख खबरें: एयरपोर्ट पर चेकिंग में यात्री के बैग से मिले दो खाली कारतूस, तीन घरों में चोरी

लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के घरेलू टर्मिनल पर जांच में एक यात्री के बैग से दो खाली कारतूस मिला। अभिनव दिनेश दुबे (25) अकासा एयरलाइंस से 10.35 बजे मुंबई जाने के लिए आया था। यात्रा से पहले हैंड बैगेज स्क्रीनिंग में एक्स-रे मशीन में दो संदिग्ध वस्तु दिखी। जांच में दो खाली कारतूस दिखे। सुरक्षा अधिकारियों ने पूछताछ की तो उसके पास वैध लाइसेंस या संबंधित दस्तावेज नहीं था। नियमों के तहत खाली कारतूस को जब्त कर यात्री कानूनी प्रक्रिया के लिए संबंधित अधिकारियों के सुपुर्द कर दिया गया। चोरों ने तीन घरों का ताला चटकाया, नकदी समेत सामान चोरी सारनाथ थाना क्षेत्र के अरिहंत नगर कॉलोनी में चोरों ने सोमवार को तीन मकानों को खंगाल कर नकदी समेत कीमती सामानों पर हाथ साफ किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसी कैमरों की मदद से जांच शुरू की है। भुक्तभोगियों की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। हृदयपुर निवासी संजय कुमार सेठ, सिंहपुर के अरिहंत नगर कॉलोनी फेज 1 में परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार शाम भतीजे की शादी में नवलपुर गए थे। मंगलवार को लौटे तो चोरी का पता चला। तीन कमरों के ताले तोड़कर चोर 30 हजार रुपये और कुछ सामन ले गए। घटना सीसी कैमरे में कैद है। कॉलोनी निवासी रिटायर्ड शिक्षक रामजी यादव के घर 40 हजार नकदी समेत अन्य सामान चोर उठा ले गए। रामजी सपरिवार चंदौली गए थे। सोमवार को लौटने पर चोरी की जानकारी हुई। चंद दूरी पर रिटायर्ड दरोगा के घर को भी चोरों ने खंगाला। थाना प्रभारी शिवानंद सिसौदिया ने बताया कि सीसी कैमरे की फुटेज की मदद से चोरों की शिनाख्त की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा। लिंक पर क्लिक करते ही खाते से कट गए 70 हजार रुपये जैतपुरा थाना क्षेत्र के ढेलवरिया निवासी उपेंद्र शंकर दीक्षित साइबर ठगी का शिकार हो गए। अनजान लिंक पर क्लिक करते ही उनके खाते से 70 हजार रुपये कट गए। पीड़ित ने जैतपुरा थाने में तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित ने बताया कि 18 अक्तूबर 2025 की सुबह मोबाइल पर लिंक आया। लिंक ओपन करने के बाद सात बार में 70 हजार कट गए। सभी ट्रांजेक्शन स्वीगी मनील और स्वीगी लिमिटेड के नाम से दिख रहे हैं। बैंक खाता बंद कराने के बाद पीड़ित ने साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। थाना प्रभारी जैतपुरा बृजेश मिश्रा ने बताया कि आईपी एड्रेस और ट्रांजेक्शन की जांच की जा रही है। घर के सामने से ट्रैक्टर चोरी चोलापुर क्षेत्र के चंदापुर गांव में घर के सामने खड़ा मिनी ट्रैक्टर सोमवार को चोरी हो गया। तहरीर में चंदापुर गांव निवासी कमल कुमार ने बताया कि सोमवार को जोताई के बाद ट्रैक्टर घर के ठीक सामने खेत में छोड़ दिया था। मंगलवार सुबह देख तो ट्रैक्टर नहीं ता। थाना प्रभारी योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर खोजबीन की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 15:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वाराणसी में प्रमुख खबरें: एयरपोर्ट पर चेकिंग में यात्री के बैग से मिले दो खाली कारतूस, तीन घरों में चोरी #CityStates #Varanasi #VaranasiTopNews #VaranasiNews #VaranasiCrimeNews #SubahSamachar