Varanasi Weather: साल में पहली बार दीपावली के बाद सिहरन नहीं, पारा 33 डिग्री; गर्मी और उमस बढ़ी

Varanasi Weather Today: दीपावली के बाद काशी में सिहरन महसूस होने के बजाय गर्मी और उमस बढ़ गई है। ट्रेंड के उलट सात साल में पहली बार दिवाली के बाद न्यूनतम पारा इतना बढ़ा। यह सामान्य से भी 4.1 डिग्री ऊपर जाकर 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि पिछले साल 17 डिग्री के मुकाबले इस बार का तापमान 7 डिग्री ज्यादा रहा। वहीं सात वर्षों में कभी भी दिवाली पर न्यूनतम तापमान 19 डिग्री को पार नहीं किया। बुधवार को वाराणसी का पारा सामान्य से 1.1 डिग्री ज्यादा 33.4 डिग्री दर्ज किया गया। हवा भी पांच किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बही। हवा में नमी 80 फीसदी रही। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि इस बार मौसम में कोई गतिविधि नहीं है। एक तो पछुआ ही नहीं चल रही है दूसरी ओर पुरवा का असर बढ़ा है, जिससे गर्मी और नमी बढ़ गई है।इससे उमस भी ज्यादा रही। वहीं ठंड कम होने से दिवाली के बाद होने वाला प्रदूषण का स्तर भी कम रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 11:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi Weather: साल में पहली बार दीपावली के बाद सिहरन नहीं, पारा 33 डिग्री; गर्मी और उमस बढ़ी #CityStates #Varanasi #VaranasiWeatherToday #UpWeatherToday #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar