Varanasi Weather: असरदार हुई धूप, चार दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम; वसंत पंचमी से फिर होगा बदलाव
उत्तर पश्चिमी हवाओं का दबाव कम होने का असर मौसम पर दिखने लगा है। वाराणसी में सोमवार की सुबह तेज धूप के साथ हुई। मौसम साफ रहने से लोग घरों से बाहर धूप सेकने के लिए निकले। उधर, रविवार को भी सुबह से मौसम साफ रहा और धूप अन्य दिनों की तुलना में ज्यादा असरदार रही। इसका असर यह रहा कि अधिकतम तापमान औसत से 2.5 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 24.5 डिग्री तक पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन तक ऐसा ही मौसम बने रहने के आसार हैं। वसंत पंचमी से हवा में नमी बढ़ने की संभावना है। पिछले सप्ताह की शुरुआत में दो दिन तक हवा में नमी के साथ तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहा। इसके बाद दो दिन तक कोहरा छाया रहा, जिससे न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। रविवार को सुबह से मौसम सामान्य रहा और दिन में हवा में नमी का असर बहुत कम रहा। घाट से लेकर कालोनियों तक लोग धूप में बैठे नजर आए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 10:18 IST
Varanasi Weather: असरदार हुई धूप, चार दिन तक ऐसा ही रहेगा मौसम; वसंत पंचमी से फिर होगा बदलाव #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #VaranasiWeatherUpdate #WeatherNews #VaranasiNews #SubahSamachar
