Varanasi Weather: 12 दिन में तीसरी बार 40 के पार पहुंचा पारा, चेहरा झुलसाने वाली गर्मी से परेशान हुए काशीवासी

काशी में मौसम ने लोगों का हाल अभी से बेहाल कर दिया है। अप्रैल में ही जून जैसी गर्मी पड़ने लगी है। तेज धूप और गर्मी के चलते घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सोमवार की सुबह तेज धूप के साथ हुई। सुबह 7 बजे ही दोपहर की तरह धूप चुभने लगी। 40 डिग्री से पार हुआ पारा आलम ये है कि पिछले दो दिन से तेज धूप होने के बाद रविवार को पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया। तेज धूप और हवा में नमी खत्म होने से दिन से 24 घंटे में ही अधिकतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 40.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बाहर चेहरा झुलसाने वाली गर्मी रही तो वहीं घरों में उमस से लोग को बेचैन रहे हैं। इस महीने में 12 दिन में तीसरी बार पारा 40 के पार हुआ है। इसके पहले 8 अप्रैल को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था। इसे भी पढ़ें;UP: हाईटेक होने जा रहा बनारस का बस अड्डा, यहां मॉल में कर सकेंगे खरीदारी; थियेटर में फिल्म भी देखेंगे यात्री हर कोई गर्मी से परेशान हर कोई गर्मी से परेशान हो गया है। रविवार को तो पूरे दिन हवा नहीं चली, इस वजह से धूप भी बहुत असरदार रही। रात में भी गर्मी से किसी तरह की कोई राहत नहीं मिली। पिछले सप्ताह पश्चिमी विक्षोभ की वजह से सुबह और रात में हवा में नमी से लोगों ने राहत महसूस की। अधिकतम तापमान भी औसत से नीचे आ गया था। मौसम में इस बदलाव की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी तेजी से ऊपर आया है। इसे भी पढ़ें;PM Kisan Yojana: यूपी के इस जिले में 6459 पति-पत्नी ले रहे सम्मान निधि, अब होगी रिकवरी शनिवार को अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि रविवार को बढ़कर 40.8 तक पहुंच गया, यह औसत से 1.6 अधिक रहा। उधर, न्यूनतम तापमान भी औसत से 2.6 ज्यादा पहुंच गया जो कि रविवार को 25.0 रिकॉर्ड किया गया। इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने इस सप्ताह तक धूप के और तेज होने, तापमान के 43 डिग्री तक जाने का आसार जताया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 08:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi Weather: 12 दिन में तीसरी बार 40 के पार पहुंचा पारा, चेहरा झुलसाने वाली गर्मी से परेशान हुए काशीवासी #CityStates #Varanasi #VaranasiWeatherUpdate #WeatherUpdate #VaranasiNews #SubahSamachar