Varanasi Weather: काशी में तापमान तीन डिग्री और एक्यूआई 14 अंक ऊपर चढ़ा, आज से कोहरे की संभावना
वाराणसी जिले में आज से धुंध और कोहरे का दौर शुरू हो सकता है। बुधवार को तापमान मंगलवार के मुकाबले 3-4 डिग्री ज्यादा रहा। मौसम विज्ञान विभाग ने 11 नवंबर तक कोहरा या धुंध छाने का अनुमान जताया है। इससे पारा भी एक से दो डिग्री तक नीचे आ सकता है। बुधवार को बनारस का एक्यूआई 14 अंक ऊपर चढ़कर 98 अंक पर आ गया। हालांकि सुबह के दौरान एक्यूआई 102 तक जाने की वजह से बनारस यलो जोन में आ गया था। जबकि मंगलवार को एक्यूआई 84 अंक पर ही था। वहीं बीते तीन दिनों में बनारस के एक्यूआई में 58 अंकों का उछाल आया है। हालांकि इसके बावजूद भी बनारस की हवा संतोषजनक कटेगरी में ही है। बुधवार को बनारस का सबसे प्रदूषित इलाका भेलूपुर रहा। यहां का एक्यूआई 109 अंक रहा। इसके बाद मलदहिया का 101, अर्दली बाजार का 94 और बीएचयू का 89 अंक दर्ज किया गया। इसे भी पढ़ें;Dev Deepawali 2025: हमारी काशी के हिस्से एक दिवाली ज्यादा आती है, देवों वाली दिवाली न्यूनतम तापमान रहा 18 डिग्री बुधवार को बनारस का अधिकतम तापमान सामान्य से 0.7 डिग्री कम 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.1 डिग्री ज्यादा 18 डिग्री सेल्सियस तक चला गया। जबकि मंगलवार को बनारस का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक आ गया था। इस दौरान पछुआ भी 7-8 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बही। बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मौसम और पर्यावरण की परिस्थितियां ऐसी बन गईं हैं कि कोहरा छाने की उम्मीद काफी बढ़ गई है। अब ठंड धीरे-धीरे बढ़ेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 07:09 IST
Varanasi Weather: काशी में तापमान तीन डिग्री और एक्यूआई 14 अंक ऊपर चढ़ा, आज से कोहरे की संभावना #CityStates #Varanasi #VaranasiWeatherToday #VaranasiWeatherNews #VaranasiNews #SubahSamachar
