Varanasi Weather: बनारस में दो दिनों तक लू का यलो अलर्ट जारी, जानें- चिलचिलाती गर्मी से कब मिलेगी राहत

बनारस में असहनीय गर्मी के साथ लू जैसी स्थितियां बन गईं हैं। घर के कूलर-पंखे सब फेल हो गए हैं। खिड़की खोलने पर गर्म हवा और बंद करने पर उमस बेहाल कर रही है। 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से बह रही हवा जैसे किसी भट्टी से निकलकर सीधे शरीर को छू रही हो। धूप इतनी सख्त है कि छतों पर रखीं टंकियों का पानी भी सुबह 10 बजते ही खौल उठ रहा है। दोपहर में धूप से तपीं घरों की दीवारें रात 12 बजे तक ठंडी नहीं हो पा रहीं हैं। जिले में तीन दिन से तापमान 42 डिग्री से नीचे ही नहीं आ रहा है। बुधवार को जिले का अधिकतम पारा सामान्य से 2.5 डिग्री ऊपर 42.2 डिग्र्री सेल्सियस तक पहुंच गया। रात का तापमान सामान्य से 1 डिग्री ऊपर 23.9 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से आज से लेकर अगले दो दिनों तक लू का यलो अलर्ट जारी किया गया है। तापमान 45 डिग्री तक आ सकता है। इसे भी पढ़ें;सामूहिक दुष्कर्म मामला: जेल भेजे गए 14 आरोपियों का लिया गया ब्लड सैंपल, डीएनए टेस्ट के लिए किया जाएगा इस्तेमाल लखनऊ के आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह के अनुसार, अगले दो दिनों तक गर्मी तो तेजी से बढ़ेगी, लेकिन उसके बाद पश्चिमी विक्षोभ की स्थितियां बन रहीं हैं और बारिश होने की पूरी उम्मीद नजर आ रही है। इसके चलते फिर 3-4 दिनों तक मौसम मेहरबान होगा और गर्मी से राहत मिल सकती है। इसे भी पढ़ें;काशी विद्यापीठ: सम सेमेस्टर में अब ओएमआर से परीक्षा बंद, छात्रों को कॉपी पर देना होगा सवालों का जवाब

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 24, 2025, 08:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi Weather: बनारस में दो दिनों तक लू का यलो अलर्ट जारी, जानें- चिलचिलाती गर्मी से कब मिलेगी राहत #CityStates #Varanasi #VaranasiWeatherUpdate #VaranasiWeather #WeatherNews #SubahSamachar