Sirohi News: पावापुरी तीर्थ में भगवान महावीर के निर्वाण महोत्सव पर हुए आयोजन, भक्ति और उल्लास का दिखा माहौल

सिरोही में भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण दिवस पर महावीर स्वामी चौमुखा जल मंदिर में संगीतकार ओमप्रकाश ने “गुरु गौतम ध्यान धरे, महावीर को याद करें” भक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिसने भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। महोत्सव के अवसर पर पावापुरी तीर्थ को दीपक और रंगोली से सुंदर रूप से सजाया गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आए। रात्रि में महाआरती और मंगल दीपक का आयोजन किया गया, जिसमें के पी संघवी परिवार ने भाग लिया और भगवान को मोदक व लड्डू अर्पित किए। नववर्ष के उपलक्ष्य में यात्री गाजे-बाजे के साथ जिनालय पहुंचे और भक्ति गीत गाते हुए पुजारियों के माध्यम से दर्शन किए। जिनालय का द्वार श्रीमती रतनबेन बाबुलाल संघवी और किशोर एच. संघवी के हाथों खोला गया। सभी ने परमात्मा के दर्शन किए और वाक्षेप पूजा में भाग लिया। जल मंदिर का द्वार कीर्ति भाई और सुधा बेन संघवी ने उद्घाटन किया। उपासरे में विधिकारक विरलभाई शाह ने भक्तों को महावीर स्वामी और उनके गणधर श्री गौतम स्वामी के जीवन और ज्ञान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। नववर्ष के शुभारंभ पर सभी यात्रियों ने एक-दूसरे को “जय केसरिया” कहकर शुभकामनाएं दीं। नववर्ष के अवसर पर मंडार के श्रेष्ठीवर्य रमेश कुमार खुमचंद जी शाह परिवार ने गौपूजन किया। केपी संघवी परिवार की पुत्रवधु श्रीमती सोनलबेन नितिन भाई संघवी ने 5293 गौवंश को आधा-आधा किलो गुड़ खिलाकर उनका मुंह मीठा कराया। ट्रस्ट की ओर से दोनों लाभार्थियों का सम्मान किया गया। गौशाला के कर्मचारी सभी का स्वागत करते हुए उन्हें मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं दी और ढोल-ढमाके के साथ नृत्य किया। ये भी पढ़ें-Bhai Dooj 2025: आज उदया तिथि में मनाया जाएगा पर्व, दोपहर 12:05 से 2:54 तक रहेगा तिलक का शुभ मुहूर्त हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली के पावन पर्व पर तीर्थ निर्माता के पी संघवी परिवार ने यात्रियों के साथ भक्ति, दर्शन और पूजा का लाभ लिया। नववर्ष पर भगवान श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जिनालय में पक्षात का आयोजन अहमदाबाद के प्रभावती बेन शांतिलाल जी शाह परिवार ने किया। दीपावली से ज्ञान पंचमी तक तीर्थ पर यात्रियों की बड़ी संख्या रहती है। इसलिए सम्पूर्ण तीर्थ परिसर को रोशनी और सजावट से सुंदर बनाया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 22, 2025, 18:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sirohi News: पावापुरी तीर्थ में भगवान महावीर के निर्वाण महोत्सव पर हुए आयोजन, भक्ति और उल्लास का दिखा माहौल #CityStates #Rajasthan #Sirohi #LordMahavirSwami #SubahSamachar