Saharanpur News: उत्तर प्रदेश दिवस पर जनपद में होंगे विभिन्न आयोजन
सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने जनपद में 24 से 26 जनवरी तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय यूपी दिवस की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष यूपी दिवस आजादी के अमृत महोत्सव, रोजगार एवं निवेश केंद्रित होगा। इसमें जनपद के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन से जुड़े शहीद स्मारकों एवं स्थलों पर आधारित अभिलेख और चित्रों के प्रदर्शन के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिले की विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। आजादी की गाथाओं पर आधारित नाटक एवं नृत्य नाटिकाओें का मंचन भी किया जाएगा। सभी विभागों द्वारा सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। ओडीओपी सहित अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं के स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी आमजन को उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम में जनपद के शहीद स्मारकों, पर्यटन स्थलों पर आधारित फोटोग्राफी एवं पेंटिंग प्रतियोगिताएं, उद्योग विभाग द्वारा जनपद में निवेश करने वाले उद्यमियों एवं निवेशकों को सम्मानित किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 21:37 IST
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश दिवस पर जनपद में होंगे विभिन्न आयोजन #VariousEventsWillBeHeldInTheDistrictOnUttarPradeshDay #SubahSamachar