वरुन आनन्द: जब उस के ख़्वाब न आते थे मौज करते थे
सुकूँ से रात बिताते थे मौज करते थे जब उस के ख़्वाब न आते थे मौज करते थे फ़ुज़ूल आ गए सहरा से शहर में हम लोग वहाँ पे ख़ाक उड़ाते थे मौज करते थे घिरे हुए हैं ज़माने के अब अज़ाबों से ये लोग नाचते गाते थे मौज करते थे किसी के रंग में ढलने से हो गए बे-रंग हम अपने रंग बनाते थे मौज करते थे अमीर-ए-शहर के पकवान से हुए बीमार नमक से रोटियाँ खाते थे मौज करते थे हम उस की बज़्म में ताख़ीर से गए हर बार जो लोग वक़्त पे आते थे मौज करते थे
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 28, 2025, 12:43 IST
वरुन आनन्द: जब उस के ख़्वाब न आते थे मौज करते थे #Kavya #UrduAdab #VarunAnand #वरुनआनन्द #SubahSamachar