Varun Dhawan: सोनू निगम के साथ वरुण ने किया बिजुरिया गाने पर जोरदार डांस, बताया अपने बचपन का पसंदीदा गीत

वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर सामने आया था, जिसे दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला। अब वरुण धवन ने लीजेंड्री सिंगर सोनू निगम के साथ उनके गाने बिजुरिया पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। बिजुरिया गीत वरुण की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का हिस्सा भी है। वरुण ने बताया बचपन का पसंदीदा गाना वरुण ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है। इसमें सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में लिए गए सोनू निगम के सुपरहिट सॉन्ग बिजुरिया पर दोनों जोशीले अंदाज में डांस कर रहे हैं और गाने के हुक स्टेप को कॉपी कर रहे हैं। वरुण ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, मेरा बचपन का गाना। स्कूल में डांस करने से लेकर भाई की शादी तक, इसी गाने पर डांस किया है। यह मेरा पसंदीदा गाना है। अब यह गाना 3 सितंबर को रिलीज होगा। वरुण और सोनू निगम के इस वीडियो को लोग पसंद कर रहे हैं। View this post on Instagram A post shared by VarunDhawan (@varundvn) 2 अक्टूबर को रिलीज होगी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी शशांक खेतान द्वारा निर्देशित सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में वरुण धवन के साथ जान्हवी कपूर, रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। यह रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है, जिसे करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन हाउस ने निर्मित किया है। इस फिल्म में मनीष पॉल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 01, 2025, 15:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varun Dhawan: सोनू निगम के साथ वरुण ने किया बिजुरिया गाने पर जोरदार डांस, बताया अपने बचपन का पसंदीदा गीत #Bollywood #Entertainment #National #VarunDhawan #SonuNigam #BijuriaSong #SunnySanskariKiTulsiKumari #SunnySanskariKiTulsiKumariReleaseDate #SunnySanskariKiTulsiKumariStory #SunnySanskariKiTulsiKumariStarcast #SunnySanskariKiTulsiKumariTeaser #SunnySanskariKiTulsiKumariSongs #VarunDhawanDanceWithSonuNigam #SubahSamachar