SSKTK: 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के उदयपुर का शेड्यूल हुआ पूरा, मनीष पॉल ने साझा की जानकारी
वरुण धवन और जान्हवी कपूर जल्द ही सनी संस्कारी नाम की फिल्म में स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। फिल्म की टीम काफी समय से इसकी शूटिंग राजस्थान के उदयपुर में कर रही थी। अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। Oscars 2025:संदीप सिंह की इंस्टा पोस्ट से फिल्म जगत में खलबली, पोस्ट फेडरेशन के पास फिल्म जमा होने पर या.. उदयपुर की शूटिंग हुई पूरी इस फिल्म के उदयपुर का शेड्यूल पूरा कर लिया गया है। फिल्म के अभिनेता मनीष पॉल ने मंगलवार (24 सितंबर) को इस बात की जानकारी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से दी। उन्होंने फिल्म के कलाकारों के साथ तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में शेड्यूल के खत्म होने की जानकारी साझा की। सेल्फी में नहीं दिखे निर्देशक मनीष पॉल की ओर से क्लिक की गई सेल्फी में जान्हवी कपूर, वरुण धवन, रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा और मानिनी चड्ढा को देखा जा सकता है। हालांकि, इसमें फिल्म के निर्देशक शशांक खेतान और अभिनेता अक्षय ओबेरॉय नजर नहीं आ रहे हैं। सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसकी घोषणा इस साल की शुरुआत में की गई थी। View this post on Instagram A post shared by Maniesh Paul (@manieshpaul) इस दिन आएगी फिल्म आधिकारिक एलान के लिए जारी किए गए वीडियो में इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में भी बताया गया था। यह फिल्म अगले साल 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। शशांक के निर्देशन में बनी कई फिल्मों में वरुण धवन नजर आ चुके हैं। उनकी हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया को लोगों ने खूब पसंद किया था। वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन जल्द ही बेबी जॉन और बॉर्डर 2 में दिखेंगे। वहीं, जान्हवी कपूर की फिल्म देवरा 27 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। Bigg Boss 18:बिग बॉस 18 शुरू होने से पहले ही इस प्रतिभागी का कटा पत्ता, जानें क्यों शो से हुए बाहर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 24, 2024, 14:30 IST
SSKTK: 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के उदयपुर का शेड्यूल हुआ पूरा, मनीष पॉल ने साझा की जानकारी #Bollywood #VarunDhawan #JanhviKapoor #RohitSaraf #SanyaMalhotra #SunnySanskariKiTulsiKumari #SubahSamachar