Pilibhit News: श्री राधे तुम बिन कौन हमारो...
पीलीभीत। वसंत पंचमी के मौके पर मोहल्ला तुलाराम स्थित श्री राधा कृपाश्रय में श्री राधा मनमोहन ट्रस्ट का उद्घाटन किया गया। जिसमे में दिव्य हरि नाम संकीर्तन का आयोजन हुआ। श्रद्धालु को श्री धाम बरसाना लाडली लाल जी के अलौकिक दर्शन कराए गए, साथ ही शृंगार आरती हुई। जनपद के होनहार बांसुरी वादक सम्यक पाराशरी और उनके पिता संजीव पाराशरी ने श्री राधे तुम बिन कौन हमारो, मीठे रस से भरी श्री राधा रानी लागे और दिव्य राधा नाम की धुनों का वादन किया। अभिषेक सिंह गोल्डी ने गणतंत्र दिवस की सभी को बधाई दी। आरती और प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर प्रमोद पंत, विश्व नाथ चंद्रा, नीरज रस्तोगी, झंकार सिंह, विजय पाल सिंह, निर्देश जैसवार, दीपक गोयल आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 23:39 IST
Pilibhit News: श्री राधे तुम बिन कौन हमारो... # #VasantPanchami #SubahSamachar